Prabhat Times
जालंधर। (Confusion over Congress candidate from Adampur constituency ends) जालंधर के आदमपुर विधानसभा हलका से कांग्रेसी प्रत्याशी को लेकर चल रही खींचतान आज 3:00 बजे खत्म हो गई. आखिरकार आदमपुर विधानसभा हलका से कांग्रेसी प्रत्याशी सुखविंदर कोटली ने ही नॉमिनेशन बतौर कांग्रेसी उम्मीदवार फाइल किए है. हालांकि पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह केपी बी अपना नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचे थे लेकिन कांग्रेस की तरफ से अथॉरिटी लेटर ना होने के कारण वे नॉमिनेशन नहीं कर पाए, और ना ही महेंद्र सिंह केपी ने आजाद प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन भरे हैं.
चुनाव अधिकारी के दफ्तर से निकलते हुए काफी मायूस दिख रहे महेंद्र सिंह केपी ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जलील किया है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में नहीं रहेंगे. महेंद्र सिंह केपी ने कहा कि रेत माफिया ड्रग माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का चेहरा मोहरा बदल चुका है. महेंद्र सिंह केपी ने कहा कि बीती रात कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने उन्हें टिकट के लिए फाइनल किया था सुबह भी उनकी बात हुई तो स्पष्ट किया गया था कि टिकट होने दी जाएगी लेकिन अंत समय पर नहीं भेजा गया अब वे पार्टी में नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें