जालंधर (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के राईट हैंड तथा अकाली दल के तेज तर्रार नेता एच.एस. वालिया आज जालंधर से कांग्रेसी विधायक परगट सिंह पर जमकर बरसे।एच.एस. वालिया ने कहा कि चुनाव जीत कर जो मुद्दे विधायक परगट सिंह को विधानसभा में उठाने चाहिए थे, वही मुद्दे अब वह अखबारों में उठा रहे हैं। विधायक द्वारा जनता का आईवॉश किया जा रहा है।एच.एस. वालिया ने कहा कि परगट सिंह को तब ही बाहर निकलते हैं जब चुनाव को कम समय रह गया हो। उन्होने कहा कि परगट सिंह पहले अकाली दल से तथा अब कांग्रेस की तरफ से विधायक बने हैं। सत्तासीन होने के बावजूद उन्होने जालंधर कैंट विधानसभा हल्के के विकास के लिए किसी प्रोजैक्ट पर काम नहीं किया, और न ही कोई बड़ी ग्रांट ईलाकावासियों के लिए सरकार से ला सके।एच.एस. वालिया ने कहा कि जिस शराब माफिया का मुद्दा अब परगट सिंह उठा रहे हैं, वही मुद्दा उनके द्वारा लॉकडाउन शुरू होने से पहले उठाया गया था। वालिया ने कहा कि परगट सिंह द्वारा अब एक्साईज कार्पोरेशन बनाने की बात कर रहे हैं, जिसमें 10 हज़ार करोड़ का फायदा होने की बात कही जा रही है। लेकिन सवाल ये है कि पिछले 4 साल उन्हे ये याद क्यों नहीं आया। ये मुद्दे अखबारों की बजाए उन्होने विधानसभा में क्यों नहीं उठाया। एच.एस. वालिया ने आरोप लगाया कि इसमें उनका निजी हित छिपा हुआ है। वालिया ने कहा कि लेकिन अब जालंधर कैंट वासी उनकी इस राजनीतिक चाल से परिचित हो चुके हैं। आने वाले चुनावों में सच्चाई सामने आ जाएगी। वालिया ने कहा कि पंजाब में शराब माफिया सरकार की शह पर ही काम कर रहा है। अकाली दल सत्ता में आते ही ये सभी चेहरे बेनकाब करेगा।