Prabhat Times
जालंधर। महानगर में कोरोना के विस्फोट जारी है। जालंधर में आज शनिवार को 488 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैं तथा 4 मरीज़ों की मृत्यु होने का समाचार है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 488 में से जिला जालंधर के 449 मरीज़ हैं, जबकि 39 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं।
बता दें कि पिछले कई दिनों से जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा स्थिर है। रोजाना 400 से ज्यादा मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना 4 से 5000 के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं। जिसमें से लगभग 10 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है।
पिछले दो तीन दिनों से मृत्यु का आंकड़ा भी कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हालात फिलहाल स्थिर नहीं है। मरीज़ों का आंकड़ा स्थिर होना भी सही नहीं माना जा सकता। विभागीय अधिकारियों द्वारा लोगों से नियमों का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।
ये भी पढ़ें