Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। जालंधर में आज 450 के करीब मरीज़ो की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है तथा 6 लोगों के मृत्यु की सूचना है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल केसों में लगभग 195 मरीज़ जालंधर जिला से संबंधित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।
विभाग द्वारा रोजाना सैंपलिंग भी तेज की गई है। रोजाना 4 से 5000 हज़ार तक सैंपल लिए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक जालंधर में कोरोना संक्रमण अगर कम नहीं हुआ तो बढ़ा भी नहीं है। लेकिन हालात सही नहीं माने जा सकते। विभाग द्वारा जनता से नियमों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें