Prabhat Times
जालंधर। कोरोना का हॉटस्पाट (Corona Hotspot) बनते जा रहे जिला जालंधर, अमृतसर मे कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा की जा रही सख्ती के बीच आज एक बार फिर  जालंधर अमृतसर में कोरोना मरीज़ों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। जालंधर में आज के आंकड़े बीते दिन से बेहतर बताए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को जालंधऱ में 288 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है तथा 7 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है। जबकि अमृतसर जिला में 188 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। बता दें कि बीते दिन जालंधर में 510 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली थी।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा आज सुबह ही 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद करने के साथ साथ शादी, भोग, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई है। शापिंग मॉल में भी एक समय में 100 से ज्यादा लोग वहां ऐंटरी नहीं हो सकती।

ये भी पढ़ें