Prabhat Times
जालंधर। कोरोना का हॉटस्पाट बन चुके जालंधर में आज फिर कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 7 मरीज़ों की मृत्यु हो गई है, जबकि 400 के करीब मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण नहीं रूक रहा है। आज जालंधर में बीते दिनों की अपेक्षा कोरोना मरीज़ों की गिनती कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज जालंधर में 400 मरीजों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। जिसमे से जालंधर के 370 मरीज़ हैं जबकि 30 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। जानकारी मिली है कि अभी जालंधर से 4600 से ज्यादा रिपोर्ट पैडिंग हैं।
कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप धारण कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना का नया स्ट्रेन नौजवानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें