Prabhat Times

जालंधर। सिर्फ तीन घण्टे के अंतराल में जालंधर में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। कोरोना महामारी संक्रमण से लेकर आज तक जालंधर में सबसे ज्यादा मरीज़ों का आंकड़ा रिपोर्ट हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग द्वारा दोपहर के समय 66 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव बताई थी। लेकिन शाम करीब 4.30 बजे सेहत विभाग में खलबली मच गई।

पता चला है कि जालंधर में सरकार और प्राईवेट लैब मिला कर जालंधर में करीब 162 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

जालंधर मे आज पहली बार कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 228 हो गया है। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ मरीज़ दूसरे जिलों से भी संबंधित हैं।

 

इससे पहले जालंधर में 184 मरीज़ ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट हुए थे। जिस ढंग से कोरोना संक्रमण तेज हुआ है, उससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में कोरोना का रूप और डरावना हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक आज जालंधर में तल्हण रोड़, जालंधर कैंट के दो डाक्टरों तथा एक मैडीकल सैंटर के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।

उधर, कपूरथला में भी कोरोना के मरीज़ों की गिनती बड़ी है। पता चला है कि सोमवार को कपूरथला में 17 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

कपूरथला मे डाकघर के महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात डाकघर को सील करके सेनीटाइज़ किया जा रहा है।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

राज नगर, वसंत एविन्यू, पक्का बाग, प्रीत नगर (सोढ़ल रोड़), बाग कर्मबख्श, बैंक एंकलेव, कृष्णा नगर, अमन नगर, जैमल नगर, अवतार नगर, लाजपत नगर, दयानंद नगर, विंडसर पार्क, किला मोहल्ला, तेज मोहन नगर, जी.टी.बी. नगर, सैंट्रल टाऊन, राजा गार्डन, न्यू रसीला नगर, हरबंस नगर, आदर्श नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, धीना पिंड, अर्बन एस्टेट, शक्ति नगर, माडल टाऊन, अशोक नगर, जालंधर हाईट्स, रविन्द्र नगर, न्यू सब्जी मंडी, मोहल्ला गोबिन्दगढ़, सुच्ची पिंड, लाल बाजार, महेन्द्रू मोहल्ला, उदय नगर (नकोदर रोड़), न्यू ग्रेन मार्किट, सर्कुलर रोड़, सुभाष नगर, बस्ती शेख, अली मोहल्ला के मरीज़ शामिल हैं।