Prabhat Times

जालंधर। महानगर में कोरोना का कहर बरपा है। रविवार को भी कोरोना से राहत नहीं मिली है। जालंधऱ में कोरोना का कहर जमकर बरप रहा है।

आज जालंधर में दोपहर को 10 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात थोड़ी राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन दिन ढलते ही एक बार फिर कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाया है।

पता चला है कि जालंधर में 120 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव जबकि दो और मरीज़ों की मृत्यु भी हुई है।

जालंधर में रविवार को 130 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 4 मरीजों की मृत्यु हुई है। जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 4060 के पार तथा मृतकों का आंकड़ा 106 हो गया है।

जालंधर में दोपहर बाद मिली रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व केंद्रीय विजय सांपला के भतीजे अमित उर्फ आशु सांपला की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।

इसके साथ ही जालंधर मे एक और पुलिस अधिकारी तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक रेलवे रोड़ ब्रांच के बैकअप ब्रांच मैनेजर समेत 4 लोगों की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

न्यू संतोखपुरा, स्वर्ण पार्क, न्यू दशमेश नगर, सोहल नगर, जी.टी.बी. नगर, नीलामहल, ओल्ड बारादरी, दशमेश नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, सुंदर नगर, गुरु नानक पुरा, कृष्णा नगर, कोट बाबा दीप सिंह नगर, भगत सिंह कालोनी, गोल्डन एविन्यू फेज़-2, संगत सिंह नगर, उजाला नगर, सौफी पिंड, गोबिन्द नगर, सलेमपुर मुसलमाना, लिदड़ां, नूरपुर, सैनिक विहार, भार्गव नगर, बस्ती गुजां, न्यू माडल हाऊस, मोहल्ला कोट राम दास, बसंत हिल, वज़ीर सिह इंकलेव, गुरू नानक पुरा ईस्ट, छोटी बारादरी, मखदूमपुरा, अर्बन एस्टेट फेज़-2 तथा देहात ईलाके के बड़ा पिंड गोराया, गांव बंडाला, पासला, काहनपुर, डिगरियां, खुर्दपुर, फतेहजलाल, रामपुर गांव भैरो तलवंडी, न्यू ग्रीन बारादरी (नकोदर), पी.पी.ए. फिल्लौर, तख्तगढ़, नवां पिंड, रामगढ़, सैफाबाद, करतार नगर, बागवाला मोहल्ला (शाहकोट)  के मरीज़ शामिल हैं।

उधर, बरनाला में कोरोना का कहर बरपा है। बरनाला में 55 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। डराने वाले तथ्य ये हैं कि बरनाला जेल में बंद करीब 25 विचाराधीन कैदियों की रिपोर्ट भी पोज़िटिव है।