Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर में कोरोना ने एक फिर रफ्तार पकड़ ली है। करीब 5-6 महीने बाद जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। स्वास्थाय विभाग के मुताबिक आज जालंधर में करीब 270 मरीज़ पॉज़िटिव मिले तथा 5 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर में सरकारी स्कूल, काना ढेसियां, फिल्लौर, मैरीटोरियस स्कूल, खुरला किंगरा, ग्रीन माडल टाऊन, मखदूमपुरा, ग्रेटर कैलाश, न्यू जवाहर नगर ईलाकों के मरीज़ों  की रिपोर्ट पॉजि़टिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो सामने आए 270 मरीज़ों में 70 से ज्यादा मरीज़ स्कूली छात्र हैं। ये स्कूली छात्रा जालंधर के विभिन्न सरकारी स्कूलों के हैं।
स्वास्थ्य विभाग से पता चला है कि अभी भी करीब 4000 मरीज़ों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

ये भी पढ़ें