Prabhat Times

जालंधर। कोरोना संक्रमण तेज हो चुका है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर में आज फिर कोरोना का कहर बरपा है। जालंधर में 104 तथा लुधियाना में 132 तथा अमृतसर में 59 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। लुधियाना में 11 मरीज़ों की मौत का भी समाचार है।

आज जालंधर में महिला पार्षद जसलीन सेठी के बाद एक और कांग्रेसी पार्षद गुरविन्द्रपाल सिंह बण्टी नीलकंठ, जालंधर देहात में फिल्लौर के डी.एस.पी. दविन्द्र अत्तरी सी.आई.ए. स्टाफ के इंस्पेक्टर शिव कुमार समेत तीन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव है।

जालंधर में शाम के समय 60 और मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में मरीज़ों की गिनती अब 2900 पार कर गई है। जालंधर मे आज कुल 104 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।

जालंधर में वार्ड नंबर 68 के कांग्रेस के युवा पार्षद गुरविन्द्रपाल सिंह बण्टी नीलकंठ की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। पार्षद बण्टी नीलकंठ का कहना है कि कुछ दिनों से बुखार था। बीते दिन टेस्ट करवाया था। अब वे तंदरूस्त हैं।

सिविल सर्जन दफ्तर में कोरोना की दस्तक

आज सामने आई रिपोर्ट ने एक बार फिर सेहत विभाग में भी खलबली मचा दी है। पता चला है कि कोरोना महामारी के दौरान दिन रात काम कर रहे सिविल सर्जन दफ्तर में भी अब कोरोना सेंधमारी की है। आज आई रिपोर्ट में सिविल सर्जन की पी.ए. की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

न्यू सुराज गंज, बस्ती शेख, न्यू कैलाश नगर, लाल कुड़ती बाजार जालंधर कैंट, भार्गव कैंप, बस्ती मिट्ठू, राम नगर, गोदाईपुर, लद्देवाली, साबोवाल शाहकोट, विंडसर पार्क, पक्का बाग, विक्रमपुरा, लक्ष्मी कालोनी, ईश्वर नगर, काला संघिया रोड़, संजय गांधी नगर, कबीर नगर, रविन्द्र नगर, अर्बन एस्टेट, माडल टाऊन, लम्मा पिंड, शहीद उधम सिंह नगर, न्यू जवाहर नगर, महाराजा गार्डन के मरीज़ शामिल हैं।

फैंसी बेकरी परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव

उधर, फैंसी बेकरी के मालिक पवन मदान की मृत्यु का कारण कोरोना पोज़िटिव बता कर हो रही चर्चाओं पर विराम लग गया। दिवंगत पवन मदान के परिवार के 17 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

फैंसी बेकरी के परिवारिक सदस्य बॉबी मदान ने बताया कि पवन मदान की मृत्यु का कारण कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव बता कर कुछ लोगों ने दुष्प्रचार किया। पवन मदान को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक हुआ था। उनके परिवार के 17 सदस्यो का कोरोन टेस्ट करवाया गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

नवांशहर में 2 लोगों की मौत

नवांशहर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 2 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। बता दें कि नवांशहर के एन.आर.आई. बलदेव सिंह को सबसे पहले पंजाब में कोरोना संक्रमित पाया गया था। नवांशहर में अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण हो रहा है। नवांशहर में अब तक कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है।