Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण जारी है। राज्य में आज सबसे ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव के केस जिला मोहाली में आए।
मोहाली में 178 मरीज़ों पॉज़िटिव मिले हैं। जबकि जालंधर, लुधियाना व पटियाला में मरीज़ों का आंकड़ा 100 तक रहा।
राज्य में आज शनिवार को 745 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है जबकि 28 मरीज़ों की मौत का समाचार है।
सेहत विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक मोहाली 178, लुधियाना 100, जालंधर 99, पटियाला 80, अमृतसर 50, गुरदासपुर 16, बठिंडा 46, होशियारपुर 24, फिरोज़पुर 3, पठानकोट, 48, संगरूर 7, कपूरथला 14, फरीदकोट 9, मुक्तसर 12, फाज़िल्का 10, मोगा 2, रोपड़ 11, फतेहगढ़ साहिब 6, बठिंडा 2, तरनतारन 2, नवांशहर 11, मानसा 15 मरीज़ पॉज़िटिव मिले हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 150805 मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, जिसमें से 138206 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
जबकि राज्य में 4765 मरीज़ कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। सेहत विभाग के मुताबिक आज भी राज्य में 7834 मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव हैं। जो कि विभिन्न अस्पतालों में ईलाजअधीन है।

ये भी पढ़ें