Prabhat Times
लुधियाना। (Corona Update Punjab) पंजाब में कोरोना तेज रफ्तार के साथ चल रहा है। कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। 17 मार्च को पंजाब में 2039 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। जबकि साथ ही 35 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है। बता दें कि कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सख्ती के संकेत दिए जा चुके हैं।
पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड बुलेटिन में आज जालंधर में 302 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव, लुधियाना में 233, पटियाला में 203, एस.ए.एस. नगर 222, अमृतसर में 178, गुरदासपुर में 112, बठिंडा में 53, होशियारपुर में 191, फिरोज़पुर में 21, पठानकोट में 37, संगरूर में 26, कपूरथला में 157, फरीदकोट में 17, मुक्तसर में 20, फाज़िल्का में 10, मोगा में 20, फतेहगढ़ साहिब में 46, बरनाला में 10, तरनतारन में 38, शहीद भगत सिंह नगर में 33, मानसा में 22 की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। होशियारपुर, जालंधर और लुधियाना में मरीज़ों की मृत्यु का आंकड़ा भी ज्यादा है। पंजाब में कुल 35 लोगों की मृत्यु हुई है।
लुधियाना जिले में छह टीचर्स और 21 स्टूडेंटस सहित 282 लोग कोरोना कर चपेट में आए। जिसमें से पाजिटिव आए 233 लोग जिले से संबंधित रहे। वहीं शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती छह कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिसमें से पांच जिले से संबंधित रहे। वहीं डीसी ने कहा है कि अगर वैक्सीनेशन में सहयोग नहीं किया तो लाकडाउन लगाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। डीसी ने जिले के से अपील की है कि अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाएं।

ये भी पढ़ें