Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना वायरस (corona virus) का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में रोजाना कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है।
लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं। सब कुछ अनलॉक होने के कारण कोरोना मरीज़ बढ़ रहे हैं।
शुक्रवार को भी पंजाब में 812 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 28 लोगो की मृत्यु का समाचार है।
आज के आंकड़ो में सबसे ज्यादा केस जालंधर, मोहाली और पटियाला में रिपोर्ट हुए हैं। जबकि सबसे ज्यादा 7 लोग अमृतसर में कोरोना का ग्रास बने हैं।
आज के आंकड़ो में जालंधर, मोहाली के बाद अब पटियाला में भी कोरोना का कहर जमकर बरप रहा है।
आंकड़ो पर नज़र दौड़ाई जाए तो दीवाली के बाद से अब तक मरीज़ों की संख्या दौगुणा हो गई है।

ये हैं आंकड़े

सेहत विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक आज शुक्रवार को जालंधर 159, पटियाला 133, एस.ए.एस.नगर (मोहाली) 156, लुधियाना 85,  अमृतसर 69, गुरदासपुर 21, बठिंडा 48, होशियारपुर 14, फिरोज़पुर 1, पठानकोट 13, संगरूर 5, कपूरथला 11, फरीदकोट 11, मुक्तसर 18, फाज़िल्का 14, मोगा 8, रोपड़ 13, फतेहगढ़ साहिब 8, बरनाला 4, तरनतारन 3, शहीद भगत सिंह नगर 12, मानसा में 6 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। (ये आंक़डे आज शाम तक के हैं।)
उधर, देर शाम पता चला है कि लुधियाना में देर शाम कोरोना मरीज़ों की गिनती बढ़ी है। लुधियाना में 85 से बढ़ कर 103 हो गई है। जिस कारण राज्य में कुल मरीज़ों की संख्या 820 हुई है।

राज्य में कोरोना का अब तक का हाल

आंकड़ो के मुताबिक आब तक पंजाब में कोरोना के कुल 1,50086 केस पॉज़िटिव मिले है। जिनमें से 1,37,630 मरीज़ ठुक हुए हैं। राज्य मे अब तक 4737 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। जबकि 7719 लोग अभी भी राज्य के विभिन्न हस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें