Prabhat Times

चंडीगढ़। कोरोना वायरस ने अब राज्य के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सुरक्षा में सेंधमारी की है। उधर, लुधियाना मे कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है।

कोरोना वायरस का कहर पंजाब में अपनी रफ्तार  लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस अब कैप्टन के घर तक भी पहुंच चुका है।

मिली जानकारी अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात 14 CRPF जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है।

चंडीगढ़ सीएम के आवास में तैनात ये सुरक्षा कर्मी चंडीगढ़ की ऑफिशयल रिहायश पर तैनात हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री दफ़्तर के मुताबिक कैप्टन सिसवां फॉर्महाउस में रहते हैं।

सभी सुरक्षाकर्मी के संक्रमित आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर इलाज शुरू हो चुका है।

गौरतलब है कि पंजाब में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में 20 मरीजों की मौत हो गई।

इसी के साथ राज्य में अब तक संक्रमितों की मौत का आंकडा 462 हो गई।

उधर लुधियाना से भी कोरोना संक्रमण की खबरें आ रही हैं। लुधियाना में एक ही दिन में 326 मरीजो की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

लुधियाना में कोरोना संक्रमण तेज हो चुका है। बताया जा रहा है कि 306 मरीज लुधियाना तथा अन्य मरीज दूसरे शहरों से है। लुधियाना जिला मे ही एक दिन में 9 लोगो की मौत का भी समाचार है। लुधियाना में मृतकों की मौत का आँकड़ा 129 हो गया है।

इसके अतिरिक्त अमृतसर में 53, बरवला में 33, बठिंडा में 29, मोहाली में 27, तरनतारन में 23, फिरोजपुर में 19, पठानकोट में 18, फतेहगढ़ साहिब, मोगा में 14-14, फरीदकोट में 13, मुक्तसर में 11, रोपड़ में 10, फाजिल्का में 9, कपूरथला में 8, होशियारपुर में 6 मरीजों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।