Prabhat Times

जालंधर। जालंधर मे एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज हो गया है। दोपहर बाद जालंधर में आई लिस्ट में 83 से ज्यादा मरीज पोज़िटिव मिले है। जालंधर में सुबह 54 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटव आई थी। जालंधर मे मंगलवार को मरीज़ों का कुल आंकड़ा 137 के करीब पहुंच गया है।
टांडा रोड़ पर स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक बड़े अधिकारी, बी.एम.सी. चौक के निकट कार असैसरी के प्रतिष्ठित कारोबारी तथा एक और प्रतिष्ठत घराने में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
इसके अतिरिक्त शहर की कई पॉश जैसे माडल टाऊन, गुजराल नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, न्यू जवाहर नगर तथा फिल्लौर थाना के पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
ये भी बता दें कि एच.डी.एफ.सी. बैंक के बैकअप ब्रांच के कर्मचारी भी बीते दिन पोज़िटिव आए थे।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

गुरू नानक पुरा वैस्ट, ग्रीन पार्क, जी.टी.बी. नगर, गुरजीत नगर, गढ़ा, गुर नानक पुरा ईस्ट, पुलिस थाना फिल्लौर, न्यू दशमेश नगर, बस्ती शेख, बस्ती गुजां, शक्ति नगर, संसारपुर, अवतार नगर, जनता कालोनी, हरगोबिंद नगर, सोढ़ल नगर, न्यू रसीला नगर, सेठ हुक्म चंद कालोनी, प्रतापपुरा, गोल्डन एविन्यू, ईश्वर नगर, न्यू रविदास नगर, काज़ी मंडी, ओल्ड रेलवे रोड़, गुजराल नगर, बस्ती बावा खेल, न्यू जवाहर नगर, मि्ठा बाजार, रस्ता मोहल्ला, माडल टाऊन, मोहल्ला नंबर 13 जालंधर कैंट, अर्बन एस्टेट फेज़-1, जवाहर नगर, सूर्या इंकलेव, आदर्श नगर, नीलामहिल, संतोखपुरा, रामा मंडी, दकोहा, पक्का बाग, शिव विहार, दियोल नगर, गुरू हरगोबिंद नगर, न्यू अर्जुन नगर, विक्रमपुरा, इंदिरा कालोनी, जसवंत नगर, धोबी मोहल्ला, गार्डन कालोनी के मरीज़ शामिल हैं।