Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर कोरोना संक्रमण लगातार जारी है। जालंधर में आज 63 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि दो लोगों की मृत्यु का समाचार भी है।
जालंधर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2225 के करीब पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक जालंधर में सुबह भार्गव कैंप के आजाद नगर निवासी बुर्जुग व्यक्ति की सिविल अस्पताल में तथा आदमपुर के गांव डमुंडा के बुर्जुग व्यक्ति की प्राईवेट अस्पताल में मृत्यु हुई।
दो मरीज़ों की मृत्यु के बाद आंकड़ा 50 क्रास कर गया है। ये मरीज़ जालंधर शहर के अतिरिक्त देहात ईलाकों के हैं। सेहत विभाग द्वारा सभी मरीज़ों के बारे में जांच कर रहे हैं।
अमृतसर में भी कोरोना संक्रमण तेज हुआ है। आज शाम 67 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है तथा एक मरीज़ की मृत्यु का समाचार है। अमृतसर के मरीज़ों में पंजाब पुलिस, आर्मी का जवान तथा एक प्राईवेट बैंक का मैनेजर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कपूरथला से भी एक मरीज़ की मृत्यु तथा 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है।