Prabhat Times
जालंधर। कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार द्वारा सब कुछ अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन कोविड-19 नियमों का सख्ताई से पालन न होने के कारण कोरोना संक्रमण अब तेजी से होने लगा है।
रविवार को भी कोरोना की आफत बरकरार है। सुबह सुबह बठिंडा, जालंधर में कोरोना का कहर जमकर बरपा है। रविवार को दोपहर जालंधर में 83 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर मे आंकड़ा 2500 के करीब पहुंच गया है। सेहत विभाग के मुताबिक 73 मरीज़ जालंधर तथा अन्य मरीज़ दूसरे जिलों से संबंधित हैं।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

जालंधर में सामने आए 83 मरीज़ गुलाब देवी रोड़, गुरू नानक नगर, आबादपुरा,, मास्टर तारा सिंह नगर, बेअंत नगर, गोल्डन एविन्यू फेज़ 2, बाबू लाभ सिंह नगर, गोपाल नगर, मदन फ्लोर मिल चौक, जनता कालोनी, गोबिन्दगढ़, संतोखपुरा, शास्त्री नगर, रैणक बाजार, आजाद नगर, भार्गव कैंप, बस्ती शेख, संगत सिंह नगर, माडल टाऊन, राजा गार्डन, घई नगर, गाज़ीगुल्ला, गांव डमुडां, धौगड़ी (आदमपुर), रहीमपुर (करतारपुर), चक्क कलां, कोट सद्दीक, शिव पुरी फगवाड़ा, अर्बन एस्टेट, फगवाड़ा, बसंत विहार लुधियाना, पुलिस अकादमी फिल्लौर, बिलगा, रूप्पोवाल, बशेशरपुर, नवांपिंड, माधौपुर, इत्यादि ईलाकों के रहने वाले हैं।
बठिंडा में आज पहली बार एक साथ 133 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। बताया गया है कि 80 से ज्यादा मरीज़ बठिंडा रिफाईनरी में कार्यरत हैं।
होशियारपुर में सुबह 13 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। होशियारपुर में मरीजों का आंकड़ा 560 के पार कर गया है।