Prabht Times
चंडीगढ़। (Corona Epidemic) कोरोना महामारी ने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है, जिस कारण पंजाब के लाखों विद्यार्थियों तथा वर्क परमिट पर विदेशों में काम करने की चाह रकने वाले लकों को लाखों रूपए खर्च करके भी भारत से अन्य देशों में न जा सके। इसे तरह का ही जालंधर में गुरूद्वारा तल्लण साहिब में माथा टेकने आए अजय सैनी पुत्र राम प्रशाद सैनी के साथ हुआ। अजय सैनी का पर्स गुम होने के कारण वह विदेश नहीं जा सका। क्योंकि पर्स में उनका वर्क परमिट तथा अन्य दस्तावेज थे।
पिछले 15 सालों से ग्रीस देश में वर्क परमिट पर काम कर रहे रोपड़ निवासी अजय सैनी कोविड महामारी के दौरान भारत और फ्लाईट बंद होने के कारण व वापस न जा सके। अजय सैनी ने बताया कि ग्रीस के लिए फ्लाईट शुरू हुई तो वे माथा टेकने के लिए 20 जून को गुरूद्वारा तल्लण साहिब, जालंधर आए। जहां उनका पर्स गुम हो गया। अजय सैनी ने अपील की है कि किसी को भी उनके दस्तावेज मिले तो 99153-96587 पर संपर्क करे उन्हें पहुंचा दें। ताकि वे वापस ग्रीस जाकर काम शुरू कर सकें। उन्होने बताया कि वे कई बार ग्रीस एंबैसी में भी दोबारा परमिट जारी करने के लिए कह चुके हैं। लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी के कारण उनकी कोशिशें असफल रही हैं। 

ये भी पढ़ें