Prabhat Times 
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (2nd Wave Of Covid-19) का असर अब कम होता दिखने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि देश के कई राज्यों में नए कोरोना मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है.

इन राज्यों में राहत के संकेत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान, निकोबार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) कम होता दिख रहा है.

इन राज्यों में हो रही बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

17 राज्यों में 50,000 से कम एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले (Corona Active Case) हैं. 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम एक्टिव केस हैं.

24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटी

दूसरी तरफ देश में 24 घंटे के दौरान इलाज करा रहे रोगियों की संख्या में 30,016 की कमी आई है, जिसके बाद मरीजों की संख्या घट कर 37,15,221 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 61 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है कि संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से अधिक रही. देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 16.16 प्रतिशत का फिलहाल इलाज चल रहा है.

24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक

भारत में 24 घंटे के दौरान 3,56,082 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,90,27,304 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से उबरने के 72.28 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों से सामने आए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है. 24 घंटे के दौरान कुल 3,876 रोगियों की मौत हुई. इनमें से 73.09 प्रतिशत रोगियों की मौत दस राज्यों में हुई. कर्नाटक में सबसे अधिक 596 रोगियों की जान गई जबकि महाराष्ट्र में 549 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

17.27 कोरोना वैक्सीन की खुराक लगीं

इस बीच, देश में कोरोना वैक्सीन की 17.27 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. 25,15,519 सेशन में कुल 17,27,10,066 खुराकें दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 95,64,242 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली जबकि 65,05,744 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
वहीं, 1,40,54,058 फ्रंटलाइन वर्कर्स टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 78,53,514 कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं. अठारह से 44 साल के 25,59,339 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं.

गृह मंत्रालय ने भी दी जानकारी

वहीं गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक लाख ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पीएम केयर्स फंड के जरिए खरीदे गए हैं. 5805 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन बाहर से मंगाई गई. 7049 मीट्रिक टन क्षमता वाले 374 टैंकर्स को देश में एयरलिफ्ट किया गया. 1407 मीट्रिक टन क्षमता वाले 81 कंटेनर्स को इंडियन एयरफोर्स द्वारा विदेशों से एयरलिफ्ट किया गया. वहीं 157 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की गई.
बता दें देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी पिछले 15 दिनों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो राजधानी में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.76 प्रतिशत हो गया है. जो आधा रह गया है.

ये भी पढ़ें