Prabhat Times
जालंधर। कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सरकार और सेहत विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण जारी है। राज्य को हॉटस्पाट जिलों मे भी कोरोना नहीं रूक रहा है।
जिला जालंधऱ, लुधियाना, अमृतसर और होशियारपुर में 957 के करीब मरीज़ इन जिलों के हैं। जबकि करीब 30 मरीजों की मौत की सूचना है।
आज रविवार को एक बार फिर लुधियाना में कोरोना विस्फोट हुआ है। लुधियाना मे आज 452 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 10 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है।
सेहत विभाग के मुताबिक मृतकों में से 6 मरीज़ लुधियाना जिला से संबंधित हैं।
जिला जालंधर में आज कोरोना पोज़िटिव के 235 मरीज़ सामने आए हैं। जिसमें से 221 मरीज़ जिला जालंधऱ से संबंधित हैं। इसके अतिरिक्त जालंधऱ में 7 मरीज़ों की मृत्यु की भी सूचना है।
सेहत विभाग के मुताबिक 648 डिस्चार्ज हुए हैं। जालंधऱ में मरीजों की संख्या 9630 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 255 हो गया है।
जिला अमृतसर में भी कोरोना का कहर जारी है। अमृतसर में 200 के करीब मरीज़ पोज़िटिव तथा 7 मरीज़ों की मौत की सूचना है।
अमृतसर में मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 6500 के करीब पहुंच गई है तथा मरने वालो का आंकड़ा 256 हो गया है।
होशियारपुर में कोरोना संक्रमण के मरीज़ कम आने के कारण सेहत विभाग द्वारा राहत की सांस ली जा रही है।
होशियारपुर में आज 73 मरीज़ पोज़िटिव तथा 6 की मृत्यु हुई है।
जबकि इससे पहले कुछ दिनों में 100 से ज्यादा मरीज़ पोज़िटिव आते रहे हैं।

इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य जिलों श्री मुक्तसर साहिब मे 67 पोज़िटिव, 2 की मौत, होशियारपुर में 73 पोज़िटिव, 6 की मौत, पठानकोट में 51 तथा 2 की मौत, संगरूर में 71 तथा 2 की मौत, मोगा में 37 मरीज़, फिरोज़पुर में 25 पोज़िटिव तथा 2 की मृत्यु की सूचना है।