Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब का लुधियाना और जालंधर जिला कोरोना का हॉटस्पाट बन चुका है। इन दो जिलों में रोजाना कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। आज भी लुधियाना में 968 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और 9 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया।
968 में से से 880 मरीज़ लुधियाना के हैं, जबकि 88 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं।  इसी प्रकार जालंधर में आज फिर 452 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 5 मरीज़ों ने दम तोड़ा है। 452 में से 419 मरीज़ जिला जालंधर के हैं।

बीते दिन मरे थे 69 लोग

पंजाब में 21 अप्रैल को भी हालात भयावह ही रहे थे।कोरोना वायरस के कारण 69 लोगों की मृत्यु हुई थी तथा 4970 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव रहे।
पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड बुलेटिन में लुधियाना में 879, जालंधर 422, मोहाली 692, पटियाला 462, अमृतसर 290, होशियारपुर 221, बठिंडा267, गुरदासपुर 164, कपूरथला 162, नवांशहर 50, पठानकोट 124, संगरूर 182, फिरोज़पुर 148, रोपड़ 135, फरीदकोट 166, फाज़िल्का 110, मुक्तसर 126, फतेहगढ़ साहिब 51, तरनतारन 41, मोगा 105, मानसा 141, बरनाला 32 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है।
रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में लगभग 56 हज़ार टेस्ट किए गए थे। राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा 38866 है। राज्य में बीते 24 घण्टे के दौरान 2727 मरीज़ों के स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है।
ये भी पढ़ें