Prabhat Times
लुधियाना। कोरोना (Corona) संक्रमण पर लुधियाना (Ludhiana) और जालंधर (Jalandhar) में कोरोना मरीज़ों को लेकर उतार चढ़ाव चल रहा है। बीते 24 घण्टे के दौरान लुधियाना से मिली रिपोर्ट राहत देने वाली है, लेकिन जालंधर की कोरोना रिपोर्ट अभी भी आफत भरी है। दोनो जिलों में आज 38 लोगों की मृत्यु हुई है।
आज मंगलवार को लुधियाना से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिला में 540 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें से 461 जिला लुधियाना के हैं। बीते 24 घण्टे के दौरान 26 लोगों की मृत्यु हुई है।
इसी प्रकार जालंधर में भी लगभग 595 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें से लगभग 45 मरीज़ जिला जालंधर के बाहर के हैं। जालंधर में मृत्यु दर अभी भी स्वास्थ्य विभाग को परेशा्न किए हुए हैं। जालंधर में आज 12 मरीज़ों की मृत्यु दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें