Prabhat Times
जालंधर। पंजाब के हॉटस्पाट जिला लुधियाना व जालंधर में कोरोना संक्रमण कम होता दिख रहा है। पिछले दिनों तक रोजाना दोनों जिलो में 2 हज़ार से ज्यादा पॉजिटिव केस आने के कारण चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव केस कम हो रहे हैं। लेकिन मृत्यु दर अभी भी वैसे ही चल रही है।
जालंधर में पाबंदीयों का असर अब दिख रहा है। बीते दिन की तरह आज शुक्रवार को भी जालंधर में 540 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसमें से कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। 9 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक जिला में 774 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जिसमें से 87 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। जबकि जिला में 30 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। जिसमें से 23 जिला लुधियाना तथा 7 दूसरे जिलों से हैं।
सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पाबंदीयों के कारण संक्रमण दर कम हुई है। सेहत विभाग द्वारा लोगों से इसी प्रकार सहयोग करने तथा मार्किट खुलने पर भीड़ कम करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें