Prabhat Times 
जालंधर। कोरोना संक्रमण जारी है। जालंधर में शुक्रवार की दोपहर को भी कोरोना वायरस संक्रमण अपनी रफ्तार मे रहा। दोपहर के समय ही जालंधर में करीब 78 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव तथा महिला समेत दो लोगों की मौत की सूचना है।

कोरोना वायरस से मरने वाले मरीज़ की पहचान अवतार सिंह वासी टांडा रोड़ के रूप मे हुई है। 78 वर्षीय ये मरीज़ अमृतसर के अस्पताल मे एडमिट था। जालंधऱ में मरीज़ो का आंकड़ा 6000 के करीब पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या 152 हो गई है।
जबकि कोरोना के कारण दम तोड़ने वाली दूसरी मरीज़ निर्मल कौर है। आज सामने आए मरीजों में नूरमहल नगर कौंसल के अधिकारी, कर्मचारी भी कोरोना ग्रस्त बताए गए हैं।
आज दोपहर सामने आए मरीज़ जिला जालंधर की पॉश कालोनी सेठ हुक्म चंद कालोनी, बस्ती शेख, गांव पंजढेर, गांव सैफाबाद, संतोखपुरा, अर्जुन नगर, किशनपुरा, गांव बाजवा खुर्द, परागपुर, गिल कालोनी, जिंदा रोड, अर्बन एस्टेट फेज-वन, तोपखाना, गांव शंकर, नगर कौंसल नूरमहल, शिव नगर, सोढल नगर, सैनिक कालोनी, राम नगर, शंकर गार्डन नकोदर के रहने वाले हैं।
बता दें कि बीते दिन पंजाब में 1746 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 37 लोगों की मृत्यु हुई थी। पंजाब विधानसभा में के 29 सदस्यो यानिकि मंत्री व विधायको की की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आ चुकी है।