Prabhat Times
जालंधर। (Corona update) तमाम कोशिशों पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण जारी है। कोरोना का हॉटस्पाट बन चुके जालंधर, लुधियाना में रोजाना कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ साथ मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
आज शुक्रवार को जालंधर में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। आज स्वास्थ्य विभाग के पास करीब 550 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है तथा 13 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि जिला जालंधर के 500 के मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज जालंधर में कोरोना काल के दौरान पहली बार 500 से ज्यादा मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
लुधियाना में आज फिर 10 लोगों की मृत्यु की सूचना है। मृतकों में 5 जिला लुधियाना तथा अन्य दूसरे जिलों के हैं। पता चला है कि जिला जालंदर के एक मरीज़ की भी लुधियाना में मृत्यु हुई है।
शाम के समय पता चला है कि चंडीगढ़ में भी 248 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है तथा 4 मरीज़ों ने दम तोड़ा है।

ये भी पढ़ें