Prabhat Times
जालंधर। कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर रही है। रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज भी महानगर जालंधऱ में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। जालंधर में रविवार को 722  मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि जालंधर में ये आंकड़का पिछले सवा साल में पहली बार आया है। 3 लोगों की मृत्यु की सूचना है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जालंधऱ में आज 722 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है। जिसमें से लगभग 648 के करीब मरीज़ जिला जालंधर के हैं। जबकि 74 मरीज़ दूसरे शहरों के हैं। दावा किया जा रहा है कि ये आंकड़ा जालंधर में पहली बार आया है। आज सामने आए केसों में शहर के दो डाक्टर भी प़ॉजिटिव आए हैं। एक डाक्टर सरकारी तथा एक प्राईवेट प्रैक्टीस में है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एलर्ट रहने की अपील की है। अपील कि है कि नियमों का पालन करें अन्यथा इसके नतीज़े और भी भयानक होंगे।
ये भी पढ़ें