Prabhat Times
जालंधर। महागनर में दिन निकलते ही कोरोना का कहर बरपा है। जालंधर में शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीज़ों की मृत्यु हो गई है। आज सुबह सेहत विभाग को मिली पहली सूची में 63 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
जालंधर मे कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 7655 हो गया है तथा मृतकों का आंकड़ा 202 हो गया है। जालंधर में बीते दिन भी 235 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली थी। जबकि 6 मरीज़ों ने दम तोड़ा था।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 63 मरीज़ों की रिपोर्ट फरीदकोट लैब से आई है। आज दोपहर बाद तक जालंधर के प्राईवेट लैब की रिपोर्ट आनी फिलहाल बाकी है।
फोकल प्वाईंट, नूरपुर, पी.पी.ए. फिल्लौर में 14 मरीज़ तथा जालंधर देहात के कई ईलाकों के मरीज़ शामिल हैं।
पंजाब में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 61 हज़ार से ज्यादा हो गया है। राज्य में अब तक1800 से ज्यादा कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज़ दम तोड़ चुके हैं।