Prabhat Times
जालंधर।  महानगर में आज कई माह बाद एक बार फिर कोरोना का धमाका हुआ है। रविवार को जालंधर में 120  मरीजों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है।
बताया जा रहा है कि आज मिली रिपोर्ट में भी कई स्कूलों के छात्र स्टाफ सदस्य तथा अन्य लोग शामिल हैं। जालंधर में आज महिला समेत 2 लोगों की मृत्यु की भी सूचना है।
सेहत विभाग के मुताबिक आज 100 से अधिक मरीज़ों की गिनती कई माह बाद रिकार्ड हुई है। पिछले कुछ महीने से रूटीन में 100 से कम ही पेशेंट पॉज़िटिव आ रह थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरकार के निर्देशा अनुसार अब टैस्टिंग भी बढ़ाई गई है। सेहत विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड 19 नियमों का पालन करें।
(कोरोना संबंधी खबर देने का अर्थ डराना नहीं बल्कि जागरूक करना है कि इस महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करें।)

ये भी पढ़ें