जालंधर (ब्यूरो): महानगर में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई लग रही है। बीते दिन 7 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव आने के पश्चात आज एक बार फिर 8 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

एक मरीज़ की मृत्यु की समाचार भी है। जालंधर में कोरोना मरीज़ों का संख्या 728 हो गई है। जबकि करीब 22 लोग दम तोड़ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह सेहत विभाग को मिली रिपोर्ट में 8 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जिनमें से 7 मरीज़ जालंधर तथा एक गुरदासपुर का है।

जानकारी के मुताबिक ये सभी मरीज़ निकटवर्ती गांव चक्क हुसैना तथा शहर के फोकल प्वाईंट, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, भार्गव कैंप तथा गांव बुढियाणा के बताए गए हैं।

सेहत विभाग द्वारा अब इन मरीज़ों के आगे सम्पर्क में रहे लोगों के टेस्ट लेने की तैयारी की जा रही है।

उधर, जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल एक मरीज़ की मृत्यु हो गई है। मरीज़ जोगिन्द्र कुमार भारत नगर, गुरू नानक पुरा का रहने वाला है। दो दिन पहले सिविल अस्पताल में ही जोगिन्द्र की रिपोर्ट पोज़िटिव आई थी।

ये भी पढ़ें