जालंधर (ब्यूरो): महानगर में सुबह एक साथ 44 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के बाद से सहम का वातावरण है। विभाग के पास 47 मरीज़ों की रिपोर्ट मिली। तीन मरीज़ शहर के बाहर के बताए गए हैं। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मरीज़ शहर के इन इलाकों के हैं। जालंधर में मरीज़ों की कुल संख्या 565 तक पहुंच गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर शहर और देहात में कोरोना संक्रमण तेजी से हुई है। सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर देहात के शाहकोट, आदमपुर, गांव बोपाराए, नूरमहल, भोगपुर, नकोदर, भोगपुर, नई आबादी, फिल्लौर के साथ जालंधर शहर के भार्गव कैम्प में आतंक मचाया है। भार्गव कैम्प में कोरोना पोज़िटिव के 8 मरीज़ मिले हैं।

जबकि इसके अतिरिक्त दो मरीज़ सेठ हुक्म चंद कालोनी से 2, गांधी कैंप, राम नगर से 6 मरीज़, तेज मोहन नगर, गुरू नानक पुरा, नागरा, चंडीगढ़ मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा, हाऊंसिंग बोर्ड कालोनी के मरीज़ शामिल हैं। मरीज़ों में 3 मरीज़ पुलिस विभाग से भी हैं। इन मरीज़ों में दो मरीज़ कुवैत, 1 दुबई तथा कतर से भी लौटे हैं।