Prabhat Times
जालंधर: लुधियाना, जालंधर, अमृतसर मे कोरोना का संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। लुधियाना में आज फिर कोरोना का कहर बरपा है। लुधियाना में 127 मरीज़ रिपोर्ट हुए हैं।
जालंधर में 68 और अमृतसर में 42 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है। सिर्फ जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में ही चार मरीज़ों की मृत्यु तथा 237 मरीज़ पोज़िटव पाए गए हैं।
जालंधर में दोपहर तक 30 मरीज़ों की रिपोर्ट के पश्चात शाम होते ही 38 और मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
जालंधर में दिन में कुल 68 मरीज़ पोज़िटिव रिपोर्ट हुए हैं। उधर, पता चला है कि नकोदर की रहने वाली महिला की अमृतसर में मृत्यु हुई है।
जालंधर में मरीज़ों की संख्या 1804 हो गई है। आज मिली रिपोर्ट में 49 फरीदकोट लैब तथा 19 प्राईवेट लैब से हैं।
लुधियाना में आज शाम 127 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है जबकि महिला समेत 2 लोगों की मृत्यु का समाचार भी है।
अमृतसर से मिली जानकारी के मुताबिक 42 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव मिली है। जबकि एक मरीज़ की मौत की सूचना है।
पता चला है कि अमृतसर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 1533 तक पहुंच गया है।