अमृतसर (ब्यूरो): अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। बीमारी का कोई लक्षण न होने के बावजूद कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के कारण मरीज़ बेहद परेशान है।

अमृतसर के गुरू नानक देव अस्पताल में आइसोलेट किए गए कोरोना पोज़िटिव मरीजो़ं ने आज फिर हंगामा किया। सभी मरीज़ घर जाने की बात पर अड़े हुए हैं। मरीज़ों का कहना है कि वे बिल्कुल तंदरूस्त हैं, उन्हें जुकान, खांसी, सांस की कोई तकलीफ भी नहीं है। घर जाने की जिद्द को लेकर मरीज़ों ने हंगामा किया। मरीज़ों ने दोबारा टेस्टिंग के लिए सैंपल देने से इंकार कर दिया। आज तो मरीज़ों ने यहां तक चेतावनी दे दी कि अगर उन्हे छुट्टी न दी गई तो वह खुद अस्पताल से भाग जाएंगे।

अस्पताल स्टाफ का कहना है कि वे गाइडलाइंस के मुताबिक काम कर रहे है। जब तक रिपोर्ट नैगेटिव नहीं आ जाती, उन्हे नहीं भेजा जा सकता। बता दें कि दो दिन पहले भी मरीज़ो द्वारा भूख हड़ताल कर दी गई थी। अस्पताल स्टाफ तथा पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में मरीज़ों से बात की जा रही है।

उधर पता चला है कि आज 9 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। अमृतसर में मरीज़ो की संख्या 295 पहुंच गई है।