अमृतसर (गौरव सेठ): पंजाब अमृतसर के बहुचर्चित करोना टेस्ट रिपोर्ट घोटाले मे नया मोड़ आया है। जिसमें जय हो क्लब के प्रधान विक्की दत्ता की शिकायत पर जांच के पश्चात विजीलैंस विभाग द्वारा तुली लैब अमृतसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विक्की दत्ता ने बताया कि सरकार ने तुली लैब की मान्यता रद्द कर दी है। आज विजीलैंस विभाग द्वारा ई.एम.सी. अस्पताल में भी जाकर वहां का रिकार्ड खंगाला गया। विक्की दत्ता ने बताया कि विजीलैंस विभाग द्वारा ई.एम.सी. अस्पताल के 2 डाक्टर, मालिक के खिलाफ हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। विक्की दत्ता ने बताया कि उक्त लैब में कोरोना रिपोर्ट को लेकर बड़ा घोटाला किया जा रहा था।पैसे ले देकर रिपोर्ट बदली गई थी। विक्की दत्ता ने बताया कि उनके ससुर का देहांत हो गया था। जिसके पश्चात उन्होने आवाज उठाई और सरकार ने निष्पक्षता से काम करते हुए कार्रवाई की है। विक्की दत्ता ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।