Prabhat Times
जालंधर। कोरोना वायरस रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह जालंधर में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट होने की सदमें से लोग तथा सेहत विभाग की टीम उभरे भी नहीं थे कि एक बार फिर जालंधर में शाम के और पोज़िटिव मरीजो़ं की लिस्ट आ गई।
कोरोना वायरस ने जालंधर में अपने पिछले सारे रिकार्ड ब्रेक कर दिए हैं। जालंधर में आज दोपहर 192 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात शाम के समय 46 और मरीज़ पोजिटिव मिले हैं।

जालंधर मे आज दिन में कोरोना मरीज़ों की संख्या 238 तक पहुंच गई है। जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 4625 से ज्यादा हो गया है। जबकि मृतकों की संख्या 116 हो गई है।
अमृतसर में नवजोत सिद्धू के पी.ए., मैडीकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सहित करीब 75 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
लुधियाना में कोरोना अपनी रफ्तार से चल रहा है। बीते दिन करीब 290 के करीब मरीज़ पोज़िटिव आने के पश्चात आज शाम लुधियाना में एक बार फिर 217 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 12 लोगो की मृत्यु का समाचार है।