Prabhat Times
जालंधर। महानगर में कोरोना (Corona) एक बार फिर कहर बरपा रहा है। जालंधर में अब कोरोना ने स्कूली छात्रों  (Students) के अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जालंधर में आज 81 के करीब कोरोना पॉज़िटिव आए हैं। इसमें बड़ी और डराने वाली बात ये है कि विभिन्न स्कूलों के 17 के करीब छात्र भी पॉज़िटिव हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी एक बार फिर विकराल रूप धारण कर रही है। धीरे धीरे अब सबकुछ अनलॉक हो चुका है। इसी अनलॉक में सरकार ने सबसे अंत में स्कूल खोलने की अनुमती दी। और वही हुआ जिसका डर था।
हालांकि ज्यादातर पेरैंटस बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, लेकिन जो स्कूल आ रहे हैं वे डर के साए में है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मैरिटोरियस स्कूल, कपूरथला रोड़ तथा काहनांढेसियां के सरकारी स्कूल के 17 से ज्यादा छात्रों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक आज सामने आए 81 मरीज़ों में कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के हैं तथा बाकी मरीज़ शहर के पॉश एरिया जी.टी.बी. नगर, ग्रेटर कैलाश सूर्या इंकलेव व अन्य ईलाकों के हैं।

ये भी पढ़ें