Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना का कहर चारों और बरप रहा है। कोरोना महामारी के कारण रूटीन के सारे कामकाज़ प्रभावित हो चुके हैं। यहां तक की सरकारी गतिविधियां, प्लानिंग तक रूक गई है।
लेकिन कोरोना महामारी के साथ साथ अब सरकार द्वारा कामकाज का रूटीन चलाने के प्रयास में है। लेकिन ध्यान रखा जा रहा है कि कोविडन 19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
कोरोना महामारी का साया अब पंजाब विधानसभा पर भी मंडरा रहा है। बता दें कि पंजाब विधान सभा का सैशन 28 अगस्त को शुरू होना है।
लेकिन इससे पहेल सचिव श्रीमति शशी लखनपाल मिश्रा द्वारा विधानसभा सैशन में हिस्सा लेने वाले मंत्री, विधायक, प्रैसकर्मी, सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों के लिए गाइडलाईंस जारी की हैं।
जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि जो लोग विधान सभा सैशन में हिस्सा लेंगे, उनके पास 25 से 27 के बीच हुई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आनी लाज़मी है।
कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी मंत्री, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी को परिसर में आने की इजाजत नहीं होगी।
सचिव श्रीमती शशि लखनपाल ने सभी डी.सी. को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा सैशन में हिस्सा लेने वाले मंत्री, विधायक, अधिकारी कर्मचारियों के टेस्ट करवाने को पहल दी जाए। अगर जरूरत समझी जाए तो सचिवालय में टेस्ट कैंप भी लगाया जाए।

पढ़ें विधानसभा स्पीकर के आदेश