Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के सभी प्रयास फिलहाल कारगर साबित नहीं हो रहे हैं।
पिछले कई दिनो से रोजाना राज्य में कुल आंकड़े में 100 मरीज़ों का इज़ाफा हो रहा है। वीरवार को जालंधर मोहाली मे 150 से अधिक मरीज़ पोज़िटिव आए हैं।
आज भी राज्य में 845 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 26 मरीज़ों की मौत हुई है। राज्य के महानगर मोहाली, जालंधर, लुधियाना में कोरोना संक्रमण तेजी आई है।
जालंधर 167, मोहाली में 157, लुधियाना 111, पटियाला 53, अमृतसर 90, गुरदासपुर 16, बठिंडा 52, होशियारपुर 25, फिरोज़पुर 10, पठानकोट 47, संगरूर 8, कपूरथला 15, फरीदकोट 15, मुक्तसर 12, फाज़िल्का 21, मोगा 4, रोपड़ 12, फतेहगढ़ साहिब 7, बरनाला 7, तरनतारन 1, नवांशहर 9, मानसा में 6 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक एक लाख 49 हज़ार 278 मरीज़ कोरोना का शिकार बने हैं। जिसमें से 1 लाख 37 हज़ार 89 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीती है। जबकि करीब 4710 मरीज़ कोरोना का ग्रास बन गए।
पंजाब सरकार और सेहत विभाग द्वारा लोगों को कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है। ताकि इस महामारी से एकजुट होकर लड़ा जाए और बचा जाए।

ये भी पढ़ें