Prabhat Times
चंडीगढ़। राज्य में कोरोना (corona) संक्रमण पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज कम हुआ है।
पंजाब में 30 नवंबर को सामने आए आंकड़ो के मुताबिक 554 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है तथा 27 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है।
सेहत विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक लुधियना 90, जालंधर 76, पटियाला 51, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) 93, अमृतसर 51, गुरदासपुर 17, बठिंडा 36, होशियारपुर 46, फिरोज़पुर 7, पठानकोट 13, संगरूर 10, कपूरथला 4, फरीदकोट 8, मुक्तसर 7, फाज़िल्का 5, मोगा 2, रोपड़ 9, फतेहगढ़ साहिब 4, बरनाला 3, शहीद भगत सिंह नगर 5 तथा मानसा में 17 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है।

इसके साथ ही आज अमृतसर में 8, जालंधर में 6,फरीदकोट 1, गुरदासपुर 1, होशियारपुर 2, लुधियाना 1, मानसा 1, पठानकोट 2, पटियाला 3, रोपड़ में 2 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
विभागीय आंकड़ो के मुताबिक राज्य में आज 572 मरीज़ों ने कोरोना को हरा दिया। इन मरीजो़ को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। पता चला है कि अभी भी राज्य में 150 के करीब मरीज़ ऑक्सीज़न स्पोर्ट पर हैं।
राज्य में अभी भी 7842 मरीज़ पॉज़िटिव हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। उधर राज्य में मृतकों का आंकड़ा भी 4807 तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें