Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर में आज फिर कोरोना (Corona) ब्लास्ट हुआ है। कोरोना वायरस के कारण आज जालंधर में 200 से ज्यादा मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है, जबकि 7 लोगों की मृत्यु का भी समाचार है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है। जालंधर में कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में ही 1000 से ज्यादा मरीज़ पॉजिटिव आ चुके हैं। आज भी जालंधर स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 208 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीज़ों में कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के भी हैं। सूचना है कि आज सामने आए मरीज़ों मे एक बार फिर से छात्रों की गिनती भी ज्यादा है। पंजाब सरकार व सेहत विभाग ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें