नई दिल्ली (ब्यूरो): राजधानी दिल्ली में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के बुधवार को 3800 के करीब नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 70 हजार के पार पहुंच गए हैं। हालांकि, आज 2000 से ज्यादा मरीज भी ठीक भी हुए हैं। राजधानी में वर्तमान में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 266 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में दिल्ली में 3788 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 2124 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। इस बीच आज 64 मरीजों की मौत होने की जानकारी भी मिली है।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 26588 एक्टिव केस हैं। अब तक आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल संक्रमितों की संख्या 70390 पर पहुंच गई है। इनमें से 41437 मरीज जहां इस महामारी को मौत देकर पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं, वहीं 2365 मरीज मौत के मुंह में भी समा चुके हैं।

पंजाब में 8 मरीज़ों की गई जान

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं रूक रहा है। आज पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4627 हो गई है। पंजाब में आज 8 लोगो ने कोरोना वायरस के कारण जान गंवाई। जबकि राज्य में अब तक 113 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 3099 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज़ संगरूर में 64, जालंधऱ में 43, लुधियाना व अमृतसर में 14 मरीज़ मिले हैं।