नई दिल्ली (ब्यूरो): राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का मामला 4000 हजार के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजे आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 3947 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं,  2711 मरीज कोरोना को मात देने में सफल हो गए हैं और पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना की वजब से 68 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीजों के सामने आने के बाद अब एक्टिव की संख्या बढ़कर 24988 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब कोरोना पॉजिटिव केस कुल आंकड़ा 66602 हो गया है। वहीं, 39313 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल हो गए हैं। कोरोना से अब तक 2301 लोगों की जान चली गई है।

पंजाब में भी एक दिन में बड़े 162 से अधिक मरीज़

उधर, पंजाब में भी कोरोना का आतंक फैलता जा रहा है। जालंधर, अमृतसर, लुधियाना मे संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज एक और जहां जालंधर में 39 मरीज़ो की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली, वहीं लुधियाना मे भी 34, पटियाला में 12, बठिंडा में 11, फतेहगढ़ साहिब में 10, मोगा में 9, अमृतसर में 7, गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोज़पुर में क्रमशः 4-4 मरीज़, मानसा बरनाला में 3-3, रोपड़ में 2 तथा फरीदकोट, तरनतारन में 1-1 मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। राज्य में आज 5 कोरोना संक्रमित मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। राज्य में मृतकों का आंकड़ा भी 100 के पार कर गया है।