नई दिल्ली (ब्यूरो): भारत में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैष बीते 24 घंटे में देश में 18653 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, इस माहामारी से 507 लोगों की जान गई है। एक दिन में कोरोना से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, इसके साथ ही भारत में अब कोरोना वायरस के कुल 5,85,493 मामले हो चुके हैं। इनमें से 3,47,979 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं COVID-19 से अब तक कुल 17400 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय औद्योगिक अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि 30 जून तक परीक्षण किए गए सैंपल की कुल संख्या 86,26,585 है, जिनमें से 2,17,931 सैंपल का कल परीक्षण किया गया था।

दिल्ली में कल कोरोना के 2199 नए मरीज की पहचान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को 2199 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि इस दौरान 2113 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक भी हो गए। दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3000 से कम मामले सामने आए हैं।

सोमवार को राजधानी में आए 2199 नए मामलों के साथ कोरोना के मामले 87360 हो गए हैं। राजधानी में सोमवार को 62 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई।

दिल्ली में मंगलवार को 2913 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर भी गए। दिल्ली में अभी तक 58348 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

राजधानी में कोरोना से पीड़ित 66 फीसदी से अधिक लोग अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 62 नई मौत दर्ज होने के बाद अभी तक 2742 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें