नई दिल्ली (ब्यूरो): कोराना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार (05 जुलाई) को 24 हजार से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए। वहीं, 613 मरीजों की मौत हुई है, जोकि अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा का आंकड़ा है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटों के दौरान 24 हजार, 850 नए मामले आए हैं। साथ ही साथ 613 मौतें हुई हैं।

इस समय देश में 2 लाख, 44 हजार, 814 मामले सक्रिय हैं और 4 लाख, 9 हजार, 83 मरीज ठीक हो चुके हैं।  इसके अलावा अबतक 19 हजार, 268 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मिलकार कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख, 73 हजार, 165 पर पहुंच गई है।

हालांकि राहत की बात यह है कि लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने की दर में भी सुधार हुआ है और वह 60.81 प्रतिशत हो गयी है।

सरकार का कहना है कि ‘जांच करो, पता लगाओ और इलाज करो’ की नीति के तहत उठाए गए कदमों ने कोविड-19 के जांच में आने वाली कई बाधाओं को दूर कर दिया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में रोजाना बड़ी संख्या में नमूनों की जांच हो रही है। पिछले 24 घंटे में 2,48,934 नमूनों की जांच हुई है।

वहीं कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में देश में अभी तक करीब 10 लाख (97,89,066) नमूनों की जांच की गई है। लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

एक जून से लेकर अब तक कोविड-19 के मामले 4 लाख, 60 हजार से अधिक बढ़ गए हैं। इस बीच विशेषज्ञों ने कोविड-19 का टीका विकसित करने में जल्दीबाजी से बचने की सलाह दी।

दरअसल, भारतीय आयुर्विाान अनुसंधान परिषद ने आज कहा कि वह 15 अगस्त तक इस बीमारी का टीका विकसित करने पर विचार कर रहा है। संस्थान ने यह भी कहा कि दुनियाभर में इस तरह के विकसित किये जा रहे सभी अन्य टीकों पर भी काम तेज कर दिया गया है।