Prabhat Times

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस अब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 50 हजार के करीब मामलों के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना के 49,310 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 740 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में अब तक कोरोना के 12 लाख 87 हजार 945 कंफर्म केस हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4 लाख 40 हजार 135 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 30 हजार 601 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 8 लाख 17 हजार 208 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.45% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।

भारत के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थिति बेकाबू नजर आ रही है। महाराष्ट्र में इस समय 3.47 लाख और तमिलनाडु में 1.92 लाख केस हैं। दिल्ली 1.27 लाख केस के साथ तीसरे नंबर पर है। इन तीनों राज्यों के ट्रेंड्स में एक फर्क है। दिल्ली में केस घटने लगे हैं, लेकिन महाराष्ट्र और तमिलनाडु में ऐसे कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं।

गुजरात में 52 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या

गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,078 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 52,000 को पार कर गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 52,563 तक पहुंच गई, जबकि बुधवार शाम से राज्य में 28 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2,257 हो गई।

पंजाब में एक दिन में आए 414 मामले, 6 की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस के नये मामलों का मिलना जारी है> गुरुवार को राज्य में 414 मामले आए और 252 लोग डिस्चार्ज हो गए> वहीं 6 लोगों की मौत हुई> राज्य में अब तक कुल 11,301 मामले सामने आए हैं जिसमें 3391 केस एक्टिव हैं और 7641 लोग डिस्चार्ज हो गए।साथ ही 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 9895 मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9895 मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में यहां 298 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में करीब 10 हजार मामले आने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 47 हजार 502 हो गया है। महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 94 हजार 253 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं जिसमें से 6484 लोग बीते एक दिन में डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक 12,854 लोगों की मौत हो गई है।