Prabhat Times
जालंधर। कोरोना संक्रमण नहीं रूक रहा है। जालंधर, अमृतसर, लुधियाना कोरोना के हॉटस्पाट बने हुए हैं।
इन जिलो में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज़ों की गिनती में सैंकड़ो के हिसाब से इजाफा हो रहा है। आज शुक्रवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के नए मरीज़ सामने आए हैं।
जिला जालंधर में आज फिर कोरोना का धमाका हुआ है। जालंधर मे 270 से ज्यादा मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आई है तथा 6 लोगों की मृत्यु हुई है।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज की सूचि में जालंधर के 240 मरीज़ कोरोना पोज़िटिव हैं। जबकि अन्य मरीज़ दूसरे जिलों के हैं।
जिला लुधियाना में आज 218 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिल तथा 12 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है। बताया जा रहा है कि 185 मरीज तथा मरने वालो में 7 मरीज़ लुधियाना जिला से हैं।
जिला अमृतसर मे आज 171 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है तथा 5 मरीजों की मृत्यु हुई है।
श्रीमुक्तसर साहिब में 88 मरीज पोज़िटिव तथा 2 की मृत्यु, पठानकोट में 99 पोज़िटिव तथा 3 की मौत तथा मोगा में 62 मरीज़ पोज़िटिव आए हैं।