जालंधर (ब्यूरो): देश अनलॉक-2.0 से गुजर रहा है। जैसे जैसे लोग घरों से बाहर निकलते जा रहे हैं वैसे ही कोरोना मरीज़ों की संख्या में भी बढौतरी हो रही है।

बीते दिन शनिवार को जालंधर में हुए कोरोना ब्लास्ट के बाद से जालंधर में राहत के कोई हालात नहीं हैं।

आज रविवार को भी जालंधर में 71 मरीज़ों की की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में मरीज़ों की गिनती 900 के करीब पहुंच गई है।

पता चला है कि कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों में 18 मरीज़ इंडियन आर्मी, तथा 17 मरीज़ मखदूमपुरा के हैं। इसके साथ ही अन्य मरीज़ छोटा अली मोहल्ला, गोदाईपुर, कंदौला कलां, जमशेर, लिद्दड़ां, लोहियां खास, सुच्ची पिंड, बस्ती मिट्ठू, न्यू दियोल नगर, माडल हाऊस, पिम्स अस्पताल, गुलाब देवी रोड़, अजीत नगर, बस्ती बावा खेल, काज़ी मोहल्ला, सूर्या इंकलेव, मिट्ठापुर ईलाके से हैं।पता चला है कि कुछ लोग शहर के बाहर से भी हैं।

ये भी पढ़ें