Prabhat Times
जालंधर। कोरोना का कहर नहीं रूक रहा है। अनलॉक-3 में कोरोना भी अनलाक हो गया है। जालंधर में आज कोरोना का कहर जमकर बरपा है। 87 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव तथा युवा एक्सपोर्टर समेत 4 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
दिन निकलते ही बुरी खबर मिली है। पता चला है कि जालंधर के एक युवा एक्सपोर्टर मनीष लूदरा की कोरोना के कारण मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ग्रोवर कालोनी में रहते मनीष लूदरा और पुनीत लूदरा की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली थी। पुनीत ने कोरोना को मात दे दी। लेकिन मनीष की हालत बिगड़ गई।
पहले सिविल अस्पताल और फिर अमृतसर मैडीकल कालेज में एडमिट करवाया गया। आज सुबह कोरोना से लड़ते लड़ते युवा एक्सपोर्टर मुनीष लूदरा की मृत्यु हो गई। जबकि इसके अतरिक्त सुरेश साहनी तथा उषा शर्मा वासी दुर्गा कालोनी की भी कोरोना से मृत्यु हुई है।
उधर, दोपहर के समय जालंधर में 87 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिलने से भय का वातावरण बन गया है। सेहत विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं।
महानगर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2400 के पार कर चुका है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 59 तक पहुंच गया है।