Prabhat Times

जालंधर। स्वतंत्रता दिवस के दिन  भी कोरोना का कहर जालंधर मे जमकर बरपा है। जालंधर जिला में एक एस.एच.ओ. समेत 92 मरीज़ों तथा कुछ ही देर बाद 25 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। जालंधर में करीब 120 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं। जबकि 3 लोगों की मृत्यु का समाचार है।

जालंधर में कोरोना के कारण मृत्यु का आंकड़ा 102 तक पहुंच गया है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 3820 तक पहुंच गया है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला में दोपहर के समय 92 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

जानकारी के मुताबिक नकोदर थाना सिटी के एस.एच.ओ. समेत तीन कर्मचारी की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि आज कोरोना का कहर जालंधर के अंदरूनी ईलाके शेखां बाजार तथा संघनी आबादी वाले एरिया संतोषी नगर में जमकर बरपा है।

पता चला है कि शेखां बाजार में करीब 16 मरीज़ो की तथा संतोषी नगर में 17 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। बता दें कि दो दिन पहले भी शेखां बाजार से सटे तेल वाली गली में एक ही दिन मे एक दर्जन के करीब मरीज़ पोज़िटिव मिले थे।

इन ईलाकों के हैं मरीज़

लिद्दड़ां, सुरानुस्सी, ज्वाला नगर, शेखां बाजार, संतोषी नगर, सिविल लाईन, दादा इंकलेव, कंगसाबू, वीर पिंड, नूरपुर, कृष्ण नगर, लोहगढ़ (नकोदर), महितपुर, लोहियां खास, मोहल्ला तख्तगढ़ (फिल्लौर), न्यू सब्जी मंडी मकसूदां, मेहता कालोनी, फतेहपुर (नूरमहल), माडल टाऊन (नूरमहल), गुरूनानक पुरा वैस्ट, बेअंत नगर, सुच्ची पिंड, खुसरोपुर, कृष्णा कालोनी (गोराया), पंजाबी बाग, नूरपुर, काहनपुर (आदमपुर) ईलाकों के रहने वाले हैं।