Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना (corona) संक्रमण के लगातार बढ़ रहे खतरे को भांपते हुए पंजाब सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यु जैसा बड़ा फैसला लेने के साथ साथ राज्य में होटल, रेस्तरां, मैरिज पैलेस पर भी पाबंधियां शुरू की गई है।
1 दिसंबर को सामने आई रिपोर्ट से स्पष्ट है कि पंजाब सरकार द्वारा लिया गया फैसला सही है। क्योंकि पहले ही दिन राज्य में 812 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
कई दिनों बाद आज राज्य में सबसे ज्यादा 812 मरीज़ पॉज़िटिव मिले हैं तथा 14 लोगों की मृत्यु भी हुई है।
पंजाब के मोहाली में सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। मोहाली में 192 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
सेहत विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक लुधियाना 98, जालंधर 145, पटियाला 80, एस.एस.एस. नगर 192, अमृतसर 39, गुरदासपुर 7, बठिंडा 28, होशियारपुर 13, फिरोज़पुर 6, पठानकोट 21, संगरूर 8, कपूरथला 16, फरीदकोट 7, मुक्तसर 45, फाज़िल्का 34, मोगा 25, रोपड़ 15, फतेहगढ़ 5, बरनाला 2, तरनतारन 4, एस.बी.एस. नगर 15, मानसा में 7 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है।
आंकड़ो के मुताबिक अब तक राज्य में 152709 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 1,40, 254 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
जबकि अभी भी 7634 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 4821 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें