Prabhat Times

चंडीगढ़। पंजाब सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस तरीके से राज्य में मरीज़ों की गिनती बढ़ रही है, उससे स्पष्ट है कि कोरोना बेकाबू हो चुका है।

आज एक बार फिर कोरोना का प्रचंड रूप सामने आया। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर में कोरोना की रफ्तार तेज है, लेकिन आज पहली बार कोरोना ने बठिंडा जिला में विकराल रूप दिखाया है।

बड़ी खबर ये है कि आज पहली बार बठिंडा जिला में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ। बठिंडा में 231 मरीज़ सामने आए हैं। बठिंडा में मरीज़ों की संख्या 1830 के करीब पहुंच गई है।

जिस तेजी से बठिंडा में संक्रमण हुआ है, स्पष्ट है कि बठिंडा जिला भी कभी भी हॉटस्पाट घोषित हो सकता है।

इसके अतिरिक्त आज हॉटस्पाट जिला लुधियाना में पहली 485 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली।

अमृतसर में 70 मरीज़ पोज़िटिव तथा 3 की मृत्यु, फिरोज़पुर में 74 पोज़िटिव, 1 मरीज़ की मृत्यु, बरनाला में 41, कपूरथला में 27 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

बता दें कि आज सुबह जालंधर में 175 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई थी।